कटराबाजार,गोंडा। शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख जुगरानी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने चर्चा के बाद कुल 18 करोड की विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की। खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश मौर्य ने बताया कि 10 करोड की परियोजनाओं के प्रस्ताव ग्राम पंचायतों से लिए गये हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत से मनरेगा व केंद्रीय, राज्य सहित पंचम वित्त आयोग से चार चार करोड़ के प्रस्तावों का अनुमोदन समिति ने किया है।
बैठक में बाल विकास परियोजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राजस्व व पुलिस की मिली शिकायत पर सांसद ने जांच कराने की बात कही
बीडीओ के अनुसार वित्त आयोगों के तहत पुलिया, नाला, इंटर लाकिंग, शौचालय, पेयजल, तालाब व मनरेगा के तहत नदियों के पुनरुद्धार, ग्रामीण संयोजन, बेस्ट लैंड का विकास, जल निकासी, पटरी निर्माण व बाढ नियंत्रण सहित 11 परियोजनाओं को शामिल किया गया है। बैठक में सदस्यों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समक्ष सदन पटल पर बाल विकास परियोजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पंचायत, स्वास्थ्य, राजस्व व पुलिस से जुडी शिकायतों का पुलिंदा पेश किया।
सांसद ने अपने प्रतिनिधि संजीव सिंह तत्काल संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही। उन्होंने कहा अधिकारी आम जन से जुडी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। विधायक बावन सिंह ने ग्राम पंचायत बनगांव में ब्लाक स्तरीय खेल मैदान बनाने की बात कही। विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार मंजू सिंह ने क्षेत्र अमृत जलाशय योजना के तहत तालाबों के निर्माण में अपनी स्वीकृति प्रदान की।