सीतापुर : मॉडल स्टेशन तो बना दिया अब ट्रेनें भी दे दीजिए हुजूर

नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ हिन्दू धर्म के करोड़ों अनुयायियों की आस्था का केंद्र होने के साथ ही प्रदेश के सियासी हलके में भी एक मजबूत सिंबल की तरह है। यहां से निकला जनादेश बीते कई वर्षों से प्रदेश की सत्ता की पटकथा लिखता चला आया है पर इन सब के बावजूद इस तीर्थ को आज भी वो सुविधाएं नही मिल सकी है जिनकी यहां महती जरूरत है।

बीते वर्षों में तीर्थ के वृहद विकास के लिए यूं तो कई वादे किए गए, पर उनमें से कुछ ही बातें जमीनी हकीकत बनते दिखे। देश-विदेश में विख्यात नैमिषारण्य तीर्थ में रेल परिवहन भी बीते कई दशकों से एक प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा है। ट्रेन सुविधा आज भी देश में यात्रा व्यवस्था का एक सस्ता और विश्वसनीय माध्यम है। यूं तो कहने को नैमिषारण्य तीर्थ में एक मॉडल रेलवे स्टेशन है। यहां रेल सुविधा के नाम पर सिर्फ दो ट्रेन है। जिसमें एक ट्रेन 04327 शाहजहांपुर से कानपुर तो दूसरी ट्रेन 04328 कानपुर से लेकर शाहजहांपुर तक जाती है।

बताते चलें कि नैमिषारण्य तीर्थ में हर अमावस्या पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की आवक होती है। वहीं फाल्गुन में 84 कोसीय परिक्रमा मेले में भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नैमिष आते हैं। खासकर मध्य प्रदेश, उत्तरांचल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार आदि प्रान्तों के श्रद्धालुओं के नैमिष तीर्थ आने के लिए लिए रेल सुविधा सबसे सस्ता और बेहतर माध्यम पड़ता है, पर तीर्थवासियों का यह दुर्भाग्य है कि कई दशकों के बावजूद भी अभी तक रेल सुविधा में किसी प्रकार की भी बढोत्तरी नैमिष तीर्थ को मयस्सर नहीं हो सकी है।

बीते कई दशकों से तीर्थ वासियों और श्रद्धालुओं की इस रेल रूट पर नई ट्रेन बढ़ाने की मांग रही है जिसको लेकर लगभग हर सरकार में वादे ही नैमिषारण्य तीर्थ की जनता और श्रद्धालुओं को मिलते रहे। चूंकि रेल मंत्रालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है तो अपेक्षाएं केंद्र सरकार से अधिक रहती हैं पर जब केंद्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार हो तो जनता द्वारा प्रदेश सरकार के समन्वय से केंद्र सरकार से तीर्थ में नई रेल सुविधा की मांग के लिए उम्मीद करना लाजमी बनता हैं।

अब जबकि यूपी की गद्दी पर सीएम योगी एक बार फिर भारी बहुमत से सत्तासीन हो चुके है और अब उनका सियासी कद भी राष्ट्रीय स्तर पर काफी व्यापक हो चुका है ऐसे में अब तीर्थ की जनता और लाखो श्रद्धालुओं को योगी सरकार 2.0 से नैमिष तीर्थ के लिए नई रेल सुविधा की बड़ी दरकार है। यहां की जनता को उम्मीद है कि इस बार शायद तीर्थ को नई ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।

क्या कहते हैं सांसद व विधायक

विधायक मिश्रिख राम कृष्ण भार्गव कहते है कि नैमिषारण्य तीर्थ में रेल सुविधा बढ़ाने के लिए हमने तत्कालीन रेल मंत्री से वार्ता कर निवेदन किया था। साथ ही क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत और सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के माध्यम से भी उचित मंच पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। हम लगातार प्रयासरत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट