
नैमिषारण्य-सीतापुर। नवागत डीएम अनुज कुमार सिंह आज नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचे यहां डीएम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे। यहां पर संक्षिप्त पूजन के बाद डीएम का काफिला चक्रतीर्थ पहुंचा। यहां उन्होंने आचार्य सचिन पांडेय से नैमिषारण्य व चक्रतीर्थ का महत्व जानने के बाद तीर्थ परिसर पर हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस कड़ी में डीएम ने चक्रतीर्थ तीर्थ के जल को शुद्ध करने के लिए लगाया गए फिल्ट्रेशन प्लांट की मौजूदा स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
दर्शन पूजन कर दिए अधिकारियों को निर्देश
वहीं महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए बने चेंज रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तीर्थ पर साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने और असुविधाओं को जल्द ही दूर करने के निर्देश दिए। चक्रतीर्थ के बाद डीएम ने हनुमान गढ़ी मन्दिर में दर्शन पूजन कर शीश नवाया। इस दौरान एडीएम राम भरत तिवारी, एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित कई प्रशासनिक कर्मी, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
तीर्थ की सीढि़यों पर लगी काई और बंद पड़े वाटर कूलर पर नहीं गया ध्यान
जब डीएम अनुज सिंह चक्रतीर्थ पहुंचे और उन्होंने तीर्थ परिसर पर ही खड़े होकर तीर्थ के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली इस दौरान उन्होंने परिसर पर कई जगह जाकर निरीक्षण किया पर वहीं तीर्थ की सीढि़यों में लगी काई और तीर्थ परिसर पर खराब पड़े वाटर कूलर डीएम के निरीक्षण पर सवालिया निशान खड़े करते नजर आ रहे थे। जिसका न तो डीएम ने निरीक्षण किया और ना ही अधिकारियों ने इस बारे में बात करने की जरूरत समझी।