
कानपुर। स्मार्ट सिटी के तहत चलने वाली सार्वजनिक परिवहन में लोग गर्मी से बचाव के चलते ई-बसों में चलना ज्यादा हो रहा है। इन बसों के सामने सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग को लेकर है।
शहर के एक कोने अहिरवां में बने चार्जिंग सेंटर मे चार्ज करने जाने में ही आधी बैटरी खत्म हो जाती है। इससे न केवल सवारियां को परेशान बल्कि परिवहन विभाग को भी घाटा हो रहा है।सड़कों पर वर्तमान में 60 ई-बसें चल रही है। एक बार चार्ज होने के बाद यह ई-बसें 110 किलोमीटर तक दौड़ सकती हैं। इसे देखते हुए अब फजलगंज स्थित सिटी बस डिपो में एक अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए आयुक्त डॉ राजशेखर ने फजलगंज का जायजा लिया। यहां का लगभग 45 फीसद काम पूरा हो चुका है। 1.1 करोड़ की इस प्रोजेक्ट में यहां पर चार चार्जिंग पॉइंट होंगे जो एक दिन में 20 बसों को चार्ज कर सकते हैं।कमिश्नर ने एक माह में पूरा काम खत्म करने के साथ ही जून में इसकी शुरूआत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डिपो में 36 सीएनजी और डीजल बसें काफी समय से खराब पड़ी है।
कमिश्नर ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को इन बसों की रिपोर्ट लेने के साथ ही कंडम घोषित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट, नोडल अधिकारी ई-बस डीवी सिंह, पीएम सी एंड डीएस इस निरीक्षण में शामिल हुए।