कानपुर : एसीएमओ ने सीएचसी का किया अचौक निरीक्षण, मरीजों से पूछा हालचाल

घाटमपुर : भीतरगांव कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र  पहुंचे कानपुर के एसीएमओ ने  औचक निरीक्षण किया। अचानक एसीएमओ के पहुंचने से डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। यहां पर एसीएमओ ने इमरजेंसी वार्ड व ऑपरेशन थेटर का निरीक्षण किया। वही यहां पर उपस्थित रजिस्टर देखा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भीतरगांव सीएचसी का किसी भी दिन औचक निरीक्षण कर सकते है। भीतरगांव पहुंचे एसीएमओ डॉ महेश कुमार ने कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अचौक निरीक्षण किया। एसीएमओ को सीएचसी में बुखार के मरीज मिले जिंसके सीएमओ ने दवा मिलने की जानकारी ली। हास्पिटल में एसीएमओ के आने की भनक मिली।

एसीएमओ ने फार्माशिस्ट कक्ष पहुंचकर दवाईयों को देखा। वही फार्मासिस्ट से दवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई की व्यवस्था देखी जिंसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसके बाद यहां पर उपस्थित रजिस्टर देखा। वही  निरीक्षण आपरेशन थेटर का निरीक्षण किया। यहां पर कक्ष में सीलिंग फैन व एलईडी वल्ब का ऑन ऑफ स्विच बटन खराब देखा, तो उसे तुरंत बनवाने का चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया। अधीक्षक को निर्देश दिया।

कानपुर एसीएमओ डॉ महेश कुमार ने बताया कि सीएचसी में ऑपरेशन कक्ष का पंखा व एलईडी बल्ब का ऑन ऑफ स्विच बटन खराब मिला था। जिसे तुरंत सही करवाने के लिए चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया है।