भगवान परशुराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन समारोह को लेकर हुई बैठक

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव माड़ी में भगवान परशुराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन समारोह को लेकर एक बैठक मंदिर प्रांगण में वयोवृद्ध समाजसेवी बच्चूमल पंडितजी की अध्यक्षता एवं निरंजन लाल शर्मा के संचालन में संपन्न हुई । बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आगामी 3 मई को परशुराम जयंती पर मंदिर प्रांगण में प्रकांड विद्वानों, आचार्यों द्वारा विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान एवं यज्ञ आहूत कर मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय एवं ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, युवा उद्योगपति समाजसेवी धीरज पांडे आदि कार्यक्रम में उपस्थित होकर क्षेत्रीय ब्राह्मणों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम की सफलता हेतु भाजपा प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक डॉ अरविंद भारद्वाज, ब्राह्मण नेता युवा उद्योगपति आकाश दीक्षित, परशुराम सेना के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय, महामंत्री सजल पंडित, कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक रवि उपाध्याय, आकाश पचौरी पूरी टीम के साथ क्षेत्र के गांवों में जाकर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बैठक में प्रधान मुकेश शर्मा, शंख मुनि, पंडित बलराम पचौरी, विद्याराम मास्टर, अशोक दीक्षित, बृजेश उपाध्याय, छेदा लाल उपाध्याय, राजू उपाध्याय, ऋषि दीक्षित, अतेंद्र पचौरी आदि मौजूद रहे।