पटियाला हिंसा के बीच एक्शन में सीएम भगवंत मान, हटाए गये IG-SP और SSP

पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं और खालिस्तान समर्थकों के बीच शुक्रवार को हुई झड़प के बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है। लेकिन इस मामले में नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने इस मामले के चलते आईजी, एसपी और एसएसपी को हटा दिया है। यही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

दरअसल अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग मामले में एहतियाद बरत रही है। इसी के लते इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, पटियाला आईजी राकेश अग्रवाल को हटाने के बाद सीनियर एसपी और सिटी एसपी को भी हटा दिया गया है।

हिंसा की गाज पुलिस अधिकारियों पर गिरी

पटियाला के हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। काली देवी मंदिर के पास दो समूहों के बीच शु्क्रवार को हुई झड़प में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को हिरासत के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही हिंसा की गाज तीन बड़े पुलिस अधिकारियों पर भी गिरी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मान इस मामले को लेकर डीजीपी से भी नाराज हैं।

पटियाला के नए आईजी के तौर पर नियुक्त हुए मुखविंदर सिंह चिन्ना

मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि दीपक पारिक को पटियाला का सीनियर एसपी जबकि वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है। पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल को हटा दिया गया है, वहीं डिप्टी एसपी और एसएचओ को शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि फिलहाल, शहर में 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। ताकि किसी भी तरह की कोई तनाव की स्थिति ना बने।

मामले पर की जा रही हैं छापेमारी

वहीं डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा है कि, पटियाला में हालात सामान्य हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि, वीडियो फुटेज के आधार पर मिली जानकारी के जरिए सबूत जमा किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हम छापेमारी भी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें