
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा ने बताया, प्रदेश में विद्युत चोरी रोकथाम के लिए एसएन साबत (पुलिस महानिदेशक-सतर्कता) के निर्देश पर प्रवर्तन दलों द्वारा सघन अभियान चलाकर एवं विद्युत विभाग के साथ मिलकर मॉस रेड की जा रही है। एमडी ने बताया, डिस्कॉम पश्चिमांचल विविनिलि. एंव दक्षिणांचल विविनिलि. एवं केस्को कानपुर के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा 388 परिसरों की चेकिंग की गयी, जिसमें कुल 232 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते पाए गए। उनके विरूद्व सम्बन्धित एपीटी थानों में एफआईआर पंजीकृत करायी गयी। दक्षिणांचल, आगरा डिस्कॉम में 05 कि.वा. से ऊपर की 02, पश्चिमांचल, मेरठ 07 तथा केस्को, कानपुर डिस्कॉम में 02 चोरियॉ पकड़ी गयी।पश्चिमांचल, मेरठ डिस्कॉम के अन्तर्गत कुल 07 विद्युत चोरी 05 कि.वा. के ऊपर की पकड़ी गयी। बताया, प्रवर्तन दल गौतमबुद्वनगर प्रथम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर-63 के साथ 02 बड़ी विद्युत चोरी पकड़ी गयी। इस सम्बन्ध में उपयोगकर्ता पवन कुमार पुत्र रणविजय सिंह के द्वारा जिस प्रयोजन के लिये विद्युत को प्राधिकृत किया गया था, उससे अतिरिक्त प्रयोजन के लिये विद्युत का प्रयोग जानबूझकर अवैध रूप से किये जाने पर प्रयोगकर्ता के विरूद्व धारा-135ई भा. विद्युत अधि. (संशोधन) 2003 के अन्तर्गत थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट जनपद गौतमबुद्वनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।