
सीतापुर। शहर का प्रधान डाक घर आजकल अपनी लापरवाही को ले कर चर्चा में है, डाकघर की लापरवाही की चर्चाओं के के बीच बीच जब सुबह 10:00 बजे उप डाकघर तो पता चला यहां के मुख्य अधिकारियों के साथ साथ यहां का स्टाफ भी 10:00 बजे तक नदारद रहता है हद तो तब हो गई जब 10:15 तक यहां की कुर्सियों पर बैठने वाले गायब रहे और बूढ़े बुजुर्ग जमीन पर बैठकर बाबूजी के आने का इंतजार कर रहे थे । उप डाकघर के अधिकारी के विषय में जब वहां के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो वह पूरे प्रकरण पर बोलने से बचते हुए दिखे । अपनी लापरवाही को लेकर सीतापुर का उप डाकघर अपने रवैए से चर्चा का विषय बना हुआ है।
समय पर नही आते कर्मचारी, परेशान उपभोक्ता दर दर भटकने को मजबूर
जहां प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सीधे-सीधे निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने विभाग में 9:30 बजे तक आना अनिवार्य है उसके बावजूद भी यहां के कर्मचारियों भारत सरकार के निर्देशों का कोई खौफ नहीं है । गौरतलब है कि डाकघर भारत सरकार अधिनस्थ एक विभाग है यहां पर लापरवाही होना प्रधानमंत्री मोदी के लिए चिंताजनक बात है । अब देखना है क्या खबर चलने के बाद सीतापुर का उप डाकघर अपने गैर जिम्मेदार रवैया मैं सुधार करता है या वह अपने पुराने ढर्रे पर ही चलता हुआ दिखाई देगा।