पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
ग्रेटर नोएडा- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना रबूपुरा पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेस वे से सटी सर्विस रोड मिर्जापुर कट पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघनता से चेकिंग कर रही थी । उसी दौरान दनकौर की तरफ से एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे बैरियर लगाकर चकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया परंतु स्कूटी सवार व्यक्ति नहीं रुका स्कूटी को सीधे भगाते हुए पुलिस पर सीधे निशाना लेकर फायर कर दिया । जिससे पुलिसकर्मी बच गए। पुलिस ने स्कूटी सवार व्यक्ति का पीछा किया और अपने आप को पुलिस से घिरा देख स्कूटी सवार व्यक्ति मिर्जापुर की तरफ जाने वाली सिंगल रोड पर मुड़ गया । रोड से गुजर रहे नाले की ऊंची पुलिया पर स्कूटी सवार व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गया।

पुलिस चेतावनी दिए जाने के बाद भी स्कूटी सवार व्यक्ति ने अपने पास मौजूद असलाह से फायर करने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में पता चला कि बदमाश का नाम राहुल उर्फ अजय मिश्रा पुत्र सुरेश निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली है। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । बदमाश ने यह भी बताया कि दिनांक 30 मार्च 2022 को उसने अपने तीन अन्य साथी प्रदीप ,रोहित व शाहरुख निवासीगण त्रिलोकपुरी दिल्ली के साथ मिलकर यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से दिल्ली की तरफ जाने वाली सवारी का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति (फौजी) को अपनी कार एसेंट में बैठा कर मारपीट कर उससे 30 हजार रुपए छीन लिए थे। इस संबंध में थाना रबूपुरा गौतमबुधनगर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें