
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के मोहल्ला रामबाड़ा स्थिति श्री रामलीला मैदान में श्री गोवर्धन समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा 29 अप्रेल से 7 मई तक मथुरा से आये श्री पूज्य देवकीनंदन महाराज के द्वारा सुनाई जा रही है। कथा के प्रथम दिन राम कथा सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गए और पूरे पंडाल में जय सियाराम के नारे लगने शुरू हो गए। कथा से पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई।उसके बाद विधि विधान के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। कथा में राम जी मिले ना हनुमान के बिना गाने पर श्रद्धालु ने जमकर झूमे इस दौरान स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व सचिन शर्मा भी कथा सुनने को पहुंचे। उन्होंने भी राम जी मिले ना हनुमान के बिना भजन पर जम कर झूमे और महाराज से आशीर्वाद लिया कथा का आयोजन प्रत्येक दिन शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक किया जाएगा।