आ गई अक्षय तृतीया, ढोल-नगाड़ों के संग लोगों के घरों में बजेगी शहनाईयां

मदनगंज-किशनगढ़ । अक्षय तृतीया एक बड़ा त्योहार माना जाता है, जो बेहद खास होता है। ये अक्षय तृतीया पर सभी लोग शुभ कार्य करने का मन बनाते है। कुछ लोग शादी-ब्याह भी इसी अक्षय तृतीया पर करते है। इस दिन अबूझ सावें के दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खासी तैयारियां जोरों पर है। लोग अपने बेटे बेटियों की शादियों के लिए बाजार में खरीदारी कर रहे है। कोरोना के बाद इस तिथि पर करीब 2 साल बाद बिना प्रतिबंध शादी ब्याह होंगे।

जानिए कब है अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया का त्योहार इस बार तीन तारीख यानी की मंगलवार को पड़ रहा है। बता दें कि किशनगढ़ उपखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अक्षय तृतीया के दिन अबूझ सावें को लेकर बाजार में ज्वैलरीए कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आयटम व खाद्य वस्तुओं की खरीदारी की जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन किशनगढ़ उपखंड में औसतन 1000 शादियां होंगी और व्यापारियों को अक्षया तृतीया तक तकरीबन 75 से 80 करोड़ के पार खरीदारी की उम्मीद है। जो कि यह बीते कई सालों की रिकॉर्ड खरीदारी होगी।

24 घंटे कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई

उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी ने बताया कि अक्षय तृतीया अबूझ सावें के दिन बाल विवाह की रोकथाम के लिए संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों को निगरानी रखने और सूचना देने के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही सूचना के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल भी स्थापित कर दिया गया है। यहां 24 घंटे कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है।

सर्राफा व्यापारी चंद्रपकाश बैद ने बताया कि प्रत्येक शादी के खर्च का औसतन 20 प्रतिशत खर्च सोने चांदी की ज्वैलरी इत्यादि पर होता है। ऐसे में इस अबूझ सावें की खरीदारी को देखते हुए तकरीबन 10 से 15 करोड़ के पार सोने चांदी के कारोबार की उम्मीद है। किशनगढ़ के निकटवर्ती ग्राम देवपुरा निवासी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि वह इस अबूझ सावे पर अपने एक बेटे और बेटी की शादी कर रहे है। शादी ब्याह की तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ है। आज तो बेटी के लिए डायजा खरीदा है। हलवाई व टेंट इत्यादि की बुकिंग कर ली है। अभी तो और कई खरीदारी बाकी है। जो कि जल्द पूरी करनी है।

बाजार हुए गलेगुलजार

इन दिनों शादी ब्याह की खरीदारी को लेकर बाजार में खासी भीड़ है। चाहे बर्तन की दुकान हो या फिर कपड़ें और ज्वैलरी शो रूम सभी जगह शहरी एवं ग्रामीण लोग परिवार में शादी ब्याह की खरीदारी करते नजर आ रहे है। इसी तरह कोई हलवाई से तो कोई टेंट इत्यादि बुक करने में लगा हुआ है। टेलर भी सिलाई के ऑडर देने में बुक है। तो ब्यूटी पार्लर और हैयर ड्रेसर की भी बुकिंग की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें