
भास्कर समाचार सेवा
इटावा जनपद से एक मामला सामने आया था जहां 18 अप्रैल को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा आवासीय विद्यालय में पढ़ता था लेकिन विद्यालय ने गुमशुदी की कोई खबर नहीं दी। इस मामले में मृतक की मां संगीता ने बताया है कि उनका बेटा कहता था कि प्रिंसिपल उससे चिढ़ता है। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने साजिश के तहत उनके बच्चे की हत्या करवा दी है। इस मामले में परिजन ने मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें योगी सरकार पर भरोसा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। मृतक के पिता राजेश कुमार निवासी कठौली, इटावा ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने अब तक मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और डीजीपी के ऑफिस में भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये था पूरा मामला-
इटावा से एक मामला सामने आया था एक छात्र लापता हो गया था जिसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। बता दें कि मृतक 12वीं का छात्र है जो कि एक आवासीय विद्यालय में पढ़ता है। ऐसे में मृतक के परिवार वाले उसके गुमशुदी की जानकारी न देने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और वॉर्डन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि पूरा मामला थाना सिविल लाइन के कांधनी के पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का है। यहां पढ़ने वाला 16 वर्षीय छात्र अदियंत दीक्षित गायब हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजन विद्यालय पहुंचे। इस मामले में परिजनो का कहना है कि इस घटना की जब जानकारी लेने जब परिजन स्कूल गए, उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन गुमराह करता रहा और कहा कि उनका बेटा भाग गया। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के बाद प्रधानाचार्य और वार्डन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं डीएम, एसएसपी ने परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है