
भास्कर समाचार सेवा
सिकन्दरबाद। भीषण गर्मी के चले लोगो का बुरा हाल है । पिछले 20 दिनों से अप्रैल माह में गर्मी नें पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सुबह से ही गर्मी अपना प्रकोप दिखना शुरू कर देती है। तापमान 40 डिग्री कें पार जा रहा है। शनिवार को पूर्व नगर उपाध्यक्ष गीता गोयल के नेतृत्व में ईओ विनोद कुमार को खराब पड़े वाटर कूलर सही कराने व नगर के मुख्य जेवर तिराहे, दनकौर तिराहे,गुलावठी रोड़, रामवाड़ा चुंगी पर नए वाटर कूलर लगवाने की मांग की । इस मौके पर नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा रवि लोधी, हेमंत शर्मा मंडल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, पवन लोधी ,पूर्व नगर मंत्री निशांत गर्ग हर्षित गोयल, नरेंद्र मोदी रिंकू सैनी ,व्रजेश सोलंकी मौजूद रहे । बता दे की दैनिक भास्कर ने शुक्रवार को नगर में कई जगह पालिका द्वारा लगाए वाटर कूलर खराब होने की खबर को प्राथमिकता से छापा था। जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका से नगर में पड़े खराब वाटर कूलर लगाने की मांग है।