क़ुतुब अंसारी
जरवल (बहराइच )योगी सरकार के मंत्रियों के फोन पर जायज सिफारिस व लेटर पैड की क्या अहमियत जिले के अधिकारीगण कितना देते है एक बानगी आपको दिखाते हैं। विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के जरवल कस्बे अग्रवाल मोहल्ले का एक ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है।जिसमे प्रधानमंत्री मोदी जी की अति महात्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री आवास”से जुड़ा है।

जिसके लिए दो वर्ष पूर्व एक गरीब परिवार की विधवा राजकुमारी पत्नी स्व.राजकुमार ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था तमाम भागदौड़ के बाद जब उसे छत का सहारा न मिला तो उसने जरवल मण्डल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल के माध्यम से कैसरगंज विधानसभा के भाजपा विधायक/कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा से गुहार लगाई जिस पर मन्त्री जी ने 24.10.2017 को उक्त बेबस विधवा को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए अपने लेटर पैड सी डी ओ को लिखा जिया पर आज तक कोई पुरुषाहाल नही है।
जबकि उक्त बेवा आज भी प्रधानमंत्री आवास के लिए आस लगाए बैठी है कि शायद उसे सर छिपाने के लिए छत का सहारा मिल जाए पर प्रसासनिक व्यवस्था की काली छाया उस गरीब के सपनो को साकार होने नही दे रही है।बेचारी पीड़िता अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए लोगो के यहा चौका बर्तन कर जीविका चला रही है
आखिर कब इस बेबस की मुराद पूरी होगी।इस सम्बंध मे दैनिक भास्कर ने सी डी ओ को फोन से जानकारी चाही फोन तो उनका बजता रहा पर कोई बात नही हो पाई।सरकार की इस व्यवस्था से सच पूछो तो जमीनी तौर पर महत्वाकांक्षी योजनाओ का कितना असर हो रहा है मंत्रियों की योगी सरकार मे कितनी सुनी जा रही है मंत्री जी का ये पैड खुद अपनी कहानी बयां कर रहा है जिससे भाजपा का कार्यकर्ता भी हतास है।