भास्कर ब्यूरो…
सिसवा बाजार\महाराजगंज। इंडिपेंडेंट स्कूल अलायन्स से एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के अध्यक्ष सी जे थॉमस के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी सतेंद्र कुमार से मिलकर आर०टी०ओ विभाग के द्वार वाहन सीज व चालान किए जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।संघटन के सचिव जीवेश मिश्रा ने ज़िलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा की कोरोना काल के बाद हम सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इस समय बड़ी राशि का चालान व वाहन सीज हो जाने के कारण बहुत से विद्यालय के प्रबंधक मानसिक रूप से परेशान हैं। गाड़ियों का पेपर सही कराने के लिए व डेटिंग पेंटिंग कराने के लिए हमें कुछ दिनों का समय दिया जाए जिससे हम सभी चीज़ों को फिर से दुरुस्त कर सकें।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि अभी तक चुनाव में गए हुए स्कूल के वाहनों का भुगतान नहीं हुआ है अगर इस समय हमें वह राशि सरकार से मिल जाती है तो निश्चित रूप से यह हम सबके लिए एक बड़ी मदद होगी।संगठन के उपाध्यक्ष नसीम अख़्तर ने बताया कि एक विद्यालय से अनेक परिवार जुड़े होते हैं अगर विद्यालय के ऊपर कोई भी प्रभाव पड़ता है तो उसका सीधा असर कई परिवारों को के ऊपर जाता है।संघटन के सचिव दसरथ गुप्ता ने बताया की पिछले तीन साल से आर॰टी॰ई॰ के तहत पढ़ने वाले छात्रों का शुल्क अभी तक प्राप्त नही हुआ है अगर वह शुल्क तत्काल प्रभाव से हमें मिल जाता है तो निश्चित रूप से वह इस समय संजीवनी बूटी के समान होगा।
संगठन के सह सचिव सद्दाम ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में हम सभी को अपना धैर्य नहीं खोना है और किसी भी कठिनाई का सामना हम सबको मिलकर करना होगा।इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के सचिव जीवेश मिश्रा ने बताया कि रविवार संभागीय परिवहन अधिकारी महाराजगंज के द्वारा एक बैठक सेंट जोसेफ़्स स्कूल महाराजगंज के प्रांगड़ में आहूत की गई है जिसमें महराजगंज के सभी प्रबंधक को उपस्थित होना है और सभी समस्याओं को उनके समक्ष रखना हैlसंगठन के अध्यक्ष जे थॉमस ने सभी प्रबंधकों से निवेदन करते हुए कहा कि अपने विद्यालय में 12-14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए ज़ोर दिया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए आए सभी प्रबंधक गण के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञापन देते समय अशोक यादव, सतीश सिंह, संतोष वर्मा, राकेश सिंह, दिवाकर, प्रेम शंकर सिंह , रितेश त्रिपाठी,सुशील भारती आदि लोग उपस्थित रहे।