सुल्तानपुर : टहलने निकले अधिवक्ता गाड़ी की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल

सुल्तानपुर। शनिवार की सुबह टहलने निकले जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम नाथ पाण्डेय को सड़क पार करते समय इलाहाबाद रोड की तरफ से आ रही गाड़ी टक्कर मारते हुए निकल गई। कुछ देर तक श्री पाण्डेय सड़क पर ही पड़े रहे। मोहल्ले के लड़के ने वहां पहुंचने पर जब उन्हें देखा तो तुरन्त उनके घर जाकर सूचना दी।

मौके पर परिजन पहुंचकर उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह समय 4 प्रेम नाथ पाण्डे एडवोकेट घूमने निकले थे।

उसी दौरान डाकखाना चैराहे पर उनके साथ घटना घटित हो गयी। जिन्हें जिला अस्पताल के डाक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के फैजाबाद रोड पर स्थित चंदन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है । जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक