
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। हाईवे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा हाईवे किनारे खड़े आधा दर्जन के करीब वाहनों को रोंदता हुआ दुकान में जा घुसा गनीमत यह रही कि वाहनों में हुए नुकसान के अलावा वहां मौजूद लोगों ने इधर उधर दौड़ कर अपनी जान बचाई जिसके कारण जानी नुकसान नहीं हुआ ।भाड़े पर रेत रोड़ी आदि ढोने वाला ट्रैक्टर ट्राली आयुध निर्माणी द्वार के निकट अनियंत्रित हो हाईवे से उत्तर सड़क से नीचे दौड़ने लगी दुकानों के बाहर खड़ी कई कारों बाइकों को टक्कर मारते हुए निकट में ही मौजूद विनोद कुमार की लाइफ स्टाइल ई-रिक्शा के शोरूम में घुस गया वहां खड़े दो ऑटो पूरी तरह नष्ट हो गए दुकानदार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। अचानक दौड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण लोगों में हड़कंप भगदड़ मच गई जान बचाने लोग इधर-उधर दौड़े गिरने के कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर सामान ढोने के काम में आने वाला लगता है घटना के बाद चालक फरार हो गया चालक मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।