छह दिवसीय एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शनिवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी)रामपुर द्वारा 06 दिवसीय एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एलडीएम टीपी सिंह व आरसेटी निदेशक शुऐब अहमद की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला प्रशासन के निर्देशन में ग्राम तार का मझरा ब्लॉक स्वार में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 06 दिवसीय एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक टीपी सिंह ने कहा कि आपको जो प्रशिक्षण मिला है उसका लाभ उठायें। मार्केट में पहचान बनाने के लिए अच्छे से कम की शुरुआत करें ,ओर अपने साथ दुसरो को भी रोजगार देने का काम करें। लाभ के साथ गुणवत्ता भी महत्वपूर्ण है किसी भी तरह से आपके उत्पाद की गुणवत्ता में कमी नही आनी चाहिए। एक बेहतर उद्यमी बनकर समाज में अपनी पहचान बनाएं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आरसेटी निदेशक शुऐब अहमद ने कहा कि इस 06 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों एलईडी बल्ब निर्माण के अलावा बाजार प्रबन्धन, संचार कौशल,व्यक्त्वि विकास,प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक