
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अदा की जाएगी नमाज़
एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर सभी धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और सोहदाई के साथ मनाने के निर्देश के बाद डासना कस्बे में ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली कुंवर डॉक्टर सोलत पाशा के आवास पर कस्बे के सभी इमामो की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में ईदगाह की नमाज को शांतिपूर्ण और भाई चारे के साथ अदा करने के अलावा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही अदा करने की बात भी की गई। इस बीच ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली(प्रबंधक) कुंवर डॉक्टर सोलत पाशा द्वारा सभी आये इमामो का स्वागत किया गया। वही उनको दिशा निर्देश देते हुए जानकारी दी गई कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज को अदा किया जाए। ईद के पर्व को हर्षोल्लास और भाई चारे के साथ मनाने की बात भी की गई है । इस दौरान उन्होंने सभी इमामो को निर्देश दिया कि कोरोना जैसे हालात और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ईदगाह में ईद की नमाज तय समय पर और मस्जिदों में भी समय का ध्यान रखते हुए भाईचारे और प्यार मोहब्बत के साथ अदा कराएं और लोगों को नमाज के उपरांत शांतिपूर्ण और प्यार मोहब्बत के साथ त्यौहार को मनाने के निर्देश विदेश जाए । जिससे कि क्षेत्र का माहौल भी अच्छा बना रहे और त्यौहार को भी सकुशल संपन्न कराया जा सके। मीटिंग में डासना कस्बे से जुड़े तमाम मस्जिदों और ईदगाह के इमाम मौजूद रहे।