
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/गाजियाबाद। जीडीए बोर्ड की 159वी बैठक आज मंडल आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हो गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने की। बोर्ड में लगभग डेढ़ दर्जन प्रस्ताव विचार विमर्श के लिए पेश किए गए। इनमें से ज्यादातर प्रस्ताव को हरी झड़ी दे दी गई। खास बात यह है कि जीडीए की महत्वकांक्षी योजना रोप-वे को इस शर्त के साथ सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई कि प्रस्तावित मार्ग की वायबिलिटी सुनिश्चित कर ली जाए। सड़क पर यातयात के दबाव को कम करने और मेट्रो रेलवे स्टेशन तक बिना बाधा के पहुँचने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों की तर्ज पर रोप-वे योजना को लेकर जीडीए काफी समय से मशक्कत कर रहा था। जीडीए बोर्ड में इस योजना को स्वीकृति मिलने से अब इस परियोजना को परवान चढ़ाने में आसानी हो जायेगी। इसके अतिरिक्त अमृत योजना के अंतर्गत गाजियाबाद, लोनी एवं मोदीनगर- मुरादनगर की जीआईएस आधारित महायोजना-2031 के संबंध में आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने की अनुमति भी बोर्ड ने प्रदान कर दी है। इसके इलावा गोविंदपुरम योजना ब्लॉक ए में नियोजित पेट्रोल पंप/टॉयलेट ब्लॉक को पेट्रोल फिलिंग स्टेशन से व्यवसायिक में परिवर्तित किये जाने साथ ही प्राधिकरण की अनिस्तारित संपत्तियों की नीलामी हेतु न्यूनतम आरक्षित दरों के निस्तारण हेतु सेक्टर रेट आगामी 31 मार्च 2023 तक फ्रीज किये जाने सहित कुल 12 प्रस्तावों पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी क्रम में प्रभावी महायोजना-2021 के जोनिंग रेगुलेशन के प्रावधानों के अनुसार भी बोर्ड ने सशर्त स्वीकृति दे दी। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, मुख्य नगर नियोजक सतीश चंद्र गोड, बोर्ड सदस्य कृष्णा त्यागी, सचिन डागर, हिमांशु मित्तल, पवन गोयल, केशव त्यागी, आसिफ खान व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।