गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। जिले में पिछले वर्ष हुए हत्याओं में अब तक 13 हत्या की घटनाओं से पुलिस पर्दा नही उठा सकी है। जिसमें कैंट में दो, बेलीपार में 3 और गोला, बड़हलगंज, शाहपुर, चौरीचौरा, पिपराइच, सहजनवा व खजनी में एक- एक हत्याएं हुई है। इन घटनाओं में खजनी, सहजनवा व गोला में करीब डेढ़ साल पूर्व हुई हत्या की घटनाओं का वर्कआउट पुलिस अबतक नही कर सकी है।
पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए हत्या के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2018 में हुई हत्या की घटनाओं में चार अज्ञात पुरुषों की हत्या तो पिपराइच और गोला में एक युवती व एक अज्ञात महिला की हत्या हुई है, इनमें पिपराइच इलाके के कपूरी नाले में एक 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या करके उसके शव को बोरे में भरकर हत्यारों ने लाकर फेंक दिया था, इस युवती के साथ रेप किये जाने की बात बताई जा रही थी।
इसके अलावे जिले में 7 हत्या की घटनाएं नामजद दर्ज करायी गयी थी। अज्ञात शवो के मिलने में बावत दर्ज कराई गई घटनायें करीब डेढ़ वर्ष हो गए लेकिन अभी भी पुलिस इन घटनाओं को ठंडे बस्ते में ही बंद कर रखा है। वहीं शवों की शिनाख्त करने वाले मृतकों के परिजनों के पैरों के चप्पल प्रगति जानने में घिस गये । लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुच पाई।
हत्या की घटनाएं एक नजर में-
कैंट इलाके में 9 अगस्त 2018 को चंदन पासवान की हत्या, कैंट इलाके में ही 20 सितम्बर 2018 को रामचंद्र नामक अधेड़ की हत्या। शाहपुर इलाके में 17 नवंबर 2018 को दुर्गेश पासवान नामक लेखपाल की हत्या । चौरीचौरा इलाके में 12 जून 2018 को अधेड़ रामप्रीत सिह की हत्या। सहजनवा इलाके 6 जुलाई 2017 को अजय यादव की हत्या, सहजनवा इलाके में ही 27 मार्च 2018 को लालमन नामक ब्यक्ति की हत्या तथा खजनी इलाके में 2 जुलाई 2017 को राजकुमार नामक युवक की हत्या हुई ।
इसके अलावा बड़हलगंज इलाके में 14 मई 2018 को अज्ञात पुरुष की हत्या। बेलीपार इलाके में 7 जनवरी, 11 जनवरी व 26 जून 2018 को तीन स्थानों पर अज्ञात युवकों की हत्या। गोला इलाके में 12 नवम्बर 2017 को अज्ञात महिला व पिपराइच इलाके में 12 सितम्बर 2018 को एक युवती की हत्या की प्रमुख घटनाएं हुई ।
पुलिस द्वारा अब तक हत्या जैसी घटनाओं का वर्कआउट न कर पाने से पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। वही पुलिस अधिकारियों द्वारा क्राइम मीटिंग में लंबित घटनाओं का पर्दाफास करने के लिए निर्देश भी दिया जाता है, बावजूद इसके पुलिस आजतक किसी नतीजे पर नही पहुच पाई और अधिकारियों द्वारा दिए गए के आदेश निर्देश थाने के कार्यालयों की शोभा बढ़ा रहे हैं।