
भास्कर समाचार सेवा
हापुड। श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में श्रमिक परिवारों को यात्रा कराई जा रही हैं। रविवार 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग के श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा के अंतर्गत हापुड से 50 श्रमिकों को हरिद्वार यात्रा के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा कलेक्ट्रेट से हरी झण्डा दिखाकर बस द्वारा हरिद्वार यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चलाई हुई है। प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान श्रमिकों के विकास और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने पर है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों को संवेदनशील होकर योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। योजना के तहत क्षेत्र वार श्रमिकों को धार्मिक यात्रा कराई जाएगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वैष्णो देवी, शाकुम्भरी देवी, शुक्रताल, हरिद्वार के साथ समुदाय विशेष के श्रमिकों को कलियर शरीफ की यात्रा कराई जाएगी। ऐसे ही पूर्वी क्षेत्र के श्रमिकों को भी वहां के मुख्य धार्मिक स्थलों की यात्रा निशुल्क कराई जाएगी। यात्रा के लिए चयनित किए जाने वाले श्रमिकों के लिए मानक तय किए गए हैं। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ श्रम कल्याण परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे।