पटियाला हिंसा इस कदर चर्चे में बना हुआ है कि मानों थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये खालिस्तान विरोधी मार्च के बाद से हुई पटियाला हिंसा झड़प को देख अब पुलिस भी काफी सर्तक नजर आ रही है। बता दें कि इस मामले में अब पुलिस अपनी जांच पड़ताल में आरोपियों की धरपकड़ काफी तेज कर दी है। जिसमें पंजाब पुलिस की स्पेशल 20 टीमें पूरे राज्य में छापेमारी की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पिछले 24 घंटे में पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना समेत 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।। पटियाला में IG मुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि इनमें 3 सिख कट्टरपंथी, शिवसेना नेता हरीश सिंगला का साथी शंकर भारद्वाज भी शामिल है।
गग्गी पंडित को पुलिस ने किया अरेस्ट
सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के मामले में गग्गी पंडित को भी पुलिस ने केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में हरीश सिंगला और दो सिख कट्टरपंथी समेत 3 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों की संख्या अब 9 हो चुकी है।
राज्य में पड़ा ताबड़तोड़ रेड
IG छीना ने बताया कि SSP दीपक पारिख की अगुवाई में पटियाला पुलिस की 20 स्पेशल टीमें बनाई हैं, जो पूरे पंजाब में रेड कर रही हैं। परवाना को मोहाली से पकड़ा गया। इसके बाद पटियाला ले जाकर उसे गिरफ्तार किया गया। अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।
CCTV फुटेज कर रही मामले की जांच
पटियाला हिंसा को लेकर CM भगवंत मान की नाराजगी के बाद पंजाब पुलिस ने बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। मोबाइल टावर लोकेशन की जांच हो रही है। इसके अलावा हिंसा के वीडियो और CCTV फुटेज की जांच हो रही है। IG छीना ने कहा कि CM भगवंत मान ने क्लियर इंस्ट्रक्शंस दी हैं कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट, भड़काऊ बयान, इजाजत के बिना धरना प्रदर्शन को बिल्कुल बर्दाश्त न किया जाए।
बरजिंदर परवाना पर लगा मर्डर केस का आरोप
बरजिंदर परवाना के बारे में पुलिस की जांच में कई बड़े खुलासे हुए। शिवसेना के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान न सिर्फ परवाना ने सिख प्रदर्शनकारियों को लेकर प्रदर्शन करवाया। वह उन्हें काली माता मंदिर के नजदीक तक ले गया। जब हिंसा हुई और बवाल बढ़ा तो वह मुंह छुपाकर बाइक में बैठ वहां से भाग निकला।
पुलिस ने उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड निकलवाया है। जिसमें उस पर अटेंप्ट टू मर्डर के 2 केस चल रहे हैं। इसके अलावा वह दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में भी शामिल रहा।
जानिए परवाना ने कितने बनाए क्रिमिनल रिकॉर्ड
पहला केस 7 जनवरी 2016 में पटियाला के थाना बनूड़ में दर्ज हुआ। उसके खिलाफ कातिलाना हमला और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इसका कोर्ट में चालान पेश हो चुका है।
दूसरा केस 27 मई 2019 को सदर पटियाला थाने में दर्ज हुआ। जिसमें सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने का आरोप है। इसका भी चालान पेश हो चुका है।
तीसरा केस लाहौरी गेट पटियाला थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें कातिलाना हमला और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का आरोप है। इसकी जांच की जा रही है।
चौथा केस 7 अगस्त 2021 को दर्ज हुआ। मोहाली के थाना बलौंगी में यह केस आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत दर्ज हुआ है। इसका भी कोर्ट में चालान पेश हो चुका है।
रची जा रही मामले में साजिश- IG
IG मुखविंदर छीना ने कहा कि इस मामले के पीछे कोई सुनियोजित साजिश है और उसमें कौन शामिल है, इसकी भी जांच होगी। फिलहाल जांच प्रभावित न हो, इसलिए इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे। सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की भूमिका पर उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद पुलिस सारे फैक्ट बताएगी।