खड़े ट्रक में रोडवेज बस ने पीछे से मारी टक्कर

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेजी से आती हरदोई डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे ड्राइवर सहित 1 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सिकंदराराव के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहीं डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है।
बता दें कि हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस हरदोई से सवारिया भरकर दिल्ली के लिए जा रही थी। जब यह बस रात के लगभग 2 बजे सिकंदराराव में जीटी रोड पर स्थित गांव रतिभानपुर के निकट पहुंची तो वही रोड साइड खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। सवारियों द्वारा उसे कई बार टोका भी गया था लेकिन उसके द्वारा उनकी एक नहीं सुनी गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित 1 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर 112 पुलिस पहुंच गई साथ ही कई 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और ड्राइवर सहित अन्य गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल हाथरस के लिए रेफर कर दिया गया है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक