लापरवाही : जर्जर विद्युत पोल से हो सकता है बड़ा हादसा

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नंगला बड़ में विद्युत पोल जर्जर पड़ा है जो की हादसे का संकेत दे रहा है। इस पोल की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत पोल हादसे को निमंत्रण दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पोल को लेकर अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई हैं बावजूद इसके अभी तक संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छतिग्रस्त लोहे का विद्युत पोल सड़क के बराबर में खड़ा हुआ है। गांव वैठ मार्ग पर वाहनों का आना -जाना लगा रहता है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास के घरों के बच्चे कई बार खेलते-खेलते इस खंभे तक पहुंचते है जिससे घर वालों को हर समय इसकी निगरानी करनी पड़ती है। इमरान राशन डीलर ने बताया कि मेरे घर के पास विद्युत पोल मार्ग के बीचों-बीच है। समय रहते अगर इस पोल को नहीं हटवाया जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है। यह पोल कभी-भी गिर सकता है। हमेशा हादसा होने का डर सताता रहता है। इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट