भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों के क्रम में पुलिसकर्मियों की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली के सभी उप निरीक्षक तथा पुलिस कर्मी शामिल हुए।प्रभारी निरीक्षक दीपक सिह रघुवंशी ने सभी उपनिरीक्षकों, आरक्षियों, डायल 112 कर्मियों को दंगा निरोधक, बलवा निरोधक मॉक ड्रिल अभ्यास कराया।उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न टिप्स देते हुए बारीकी से समझाया। मॉक ड्रिल के इस अभ्यास के दौरान भीड़ को तीतर-बीतर करने, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन आदि शस्त्रों के प्रयोग की जानकारी दी।
इस दौरान एसएसआई सैफुल्लाह अहमद, दिलीप त्रिपाठी,अशोक सिह,पवन कुमार कास्टेबल केके सिंह,राजेश यादव,दुर्गेश सिंह आशीष शुक्ला,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।