सीतापुर : भाजपा कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता

सीतापुर। शहर की गल्ला मंडी पुलिस चैकी प्रकरण आज उस वक्त तूल पकड़ गया जब भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए और मंडी चैकी प्रभारी तथा सिपाही को तत्काल हटाए जाने को लेकर अड़ गए। कुछ देर यह बवाल चला इसी दौरान वहां भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा पहुंचे और सभी को शांत कराकर पुलिस अधीक्षक से तत्काल मंडी चैकी प्रभारी तथा सिपाही को हटाए जाने की बात कही।

हालांकि जहां जिलाध्यक्ष मेहरोत्रा ने मंडी चैकी प्रभारी तथा सिपाही को हटाए जाने की बात कही है वहीं खबर लिखे जाने तक एसपी के पीआरओ ने इसकी किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की थी। बताते चलें कि शहर की गल्ला मंडी चैकी प्रभारी पूजा यादव तथा सिपाही शशांक शेखर सिंह द्वारा भाजपा के किसी कार्यकर्ता से अभद्रता की थी।

वहीं जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ता चैकी प्रभारी तथा सिपाही को हटाए जाने को लेकर अड गए थे। कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों एसपी को ज्ञापन भी दिया था उसके बाद भी जब चैकी प्रभारी नहीं हटाई गई तो आज सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में धरना पर बैठ गए। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने एसपी से वार्ता की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट