
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। सोमवार को वीर खालसा सेवा समिति द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया 59 लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना हनी मौजूद रहे उन्होंने कहा रक्तदान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है वीर खालसा सेवा समिति बधाई पात्र है जो समय-समय पर रक्तदान शिविर के आयोजन करती है।
समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति का मकसद ही रामपुर शहर के अंदर खून की कमी नहीं हो जब भी ब्लड बैंक में खून की कमी होती है समिति द्वारा फौरन ब्लड कैंप आयोजित किया जाता है यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगी।
अवतार सिंह ने बताया बहुत जल्द एक रक्तदान शिविर पटवाई के अंदर लगाया जा रहा है जिसमें लोग रक्तदान करेंगे समिति के चेयरमैन निर्मल सिंह ने हौसला बढ़ाया और कहा मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया विशिष्ट अतिथि श्रीष गुप्ता को भी शील्ड व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। सारा रक्त जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सुपुर्द कर दिया गया इस मौके पर अवतार सिंह ने एक स्कूल की बच्ची को फ्री साइकिल भी दी बच्ची पैदल ही स्कूल जाती थी वह बच्ची पैदल स्कूल ना जाए इसके लिए समिति द्वारा साइकिल उपलब्ध कराई गई इस मौके पर गुलशन अरोड़ा, सनी कपूर, सेवा सिंह, जगजीत सिंह, तरुण चीमा, मीका मलवाई, सुरजीत जुब्बल, मोनू सिंह, आया सिंह, सुरजीत सिंह, ग्रंथि सोनू, जसप्रीत, चीमा जीत सिंह, परमजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, विक्रमजीत सिंह बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।