
भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। चांदीनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पशु क्रूरता के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने चौदह पशु व केंटर बरामद किया है। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को ललियाना चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ सरफबाद के ईस्टर्न पेरिफेरल पर पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिये चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक केंटर पशु लादकर ले जाया जा रहे थे। पुलिस ने उसे रोक लिया ओर केंटर में क्रूरता से चौदह पशु भर रखे थे पुलिस ने केंटर में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी मेरठ के सरधना निवासी एहसान पुत्र पीलू, शमशाद पुत्र नवाब, बिलाल पुत्र बाबू व हरियाणा के रोहतक निवासी अजय पुत्र श्रदानंद के रूप में पहचान हुई । पुलिस ने आरोपियों से 1 भैंस ,3 कटिया व 10 कटडे समेत चौदह पशु व केंटर बरामद कर लिया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थानाध्यक्ष जनक सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए चारो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।