
मैगलगंज खीरी। हौसला बुलन्द चोरों ने अमरोलिया गांव में मुकेश पुत्र राम ओतार के घर हजारों रूपये की नगदी समेत लगभग लाखो का जेवरातो पर फेरा हाथ। स्थानीय पुलिस के लिए चोरों द्वारा खुला चेलेंज फिर भी पुलिस मस्त जनता त्रस्त अपराधी व्यस्त थाना क्षेत्र की चौकी औरंगाबाद के गांव अमरोलिया में रविवार की रात चोरों ने छतसे उतर कर 20000 रुपये नगद व लाखो का जेवर उठा ले गए चोर पुलिस गस्त ही करती रही । इसके पूर्व में दर्जनों चोरियां क्षेत्र में हुई जिनका खुलासा पुलिस नही कर सकी। मैगलगंज थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ रहे है। बढ़ रहे अपराध कही न कही पुलिस गस्त को भी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा करती है।