भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह का है मुख्य मार्ग
भास्कर ब्यूरो
फरेंदा\महाराजगंज। जनपद के विभिन्न मार्गों का गड्ढा अभी तक नही मुक्त हो पाया है। जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के एकसड़वा से मुड़ली मार्ग की तो राष्ट्रीय राजमार्ग से एकसड़वा सोनबरसा मोगलहा होते हुए मुड़ली जाने वाली मार्ग पुरी तरह से गड्ढे में तबदील हो चुकी है।
लेकिन अभी सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई भी निर्माण कार्य नही किया गया है ,जिससे भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह बनरसिहा व बाबा हरे भरे शाह मोगलहा जाने वाला यह मार्ग निर्माण के लिए तरस रहा है । वही इस मार्ग के खराब होने से विदेशी पर्यटक सहित एकसड़वा सोनबरसा, महदेवा, मोगलहा जमुहनिया सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग प्रभावित है और उन्हे विभिन्न प्रकार की समस्या हो रही है ।
वही मार्ग खराब होने से आक्रोशित दीपक पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य, बबलू पाण्डेय ग्राम प्रधान, बसंत गुप्ता प्रधान, असफाक खान प्रधान, रानू पाण्डेय ग्राम प्रधान, सुरेन्द्र यादव, सेराज खान, रोहित कनौजिया, मन्नान खान, मनौवर, भानू शर्मा , बलराम शर्मा , मुकेश श्रीवास्तव, सरवरे आलम, अबरार खान, पप्पू यादव, डाक्टर सूर्यनाथ मार्य, सुभाग प्रसाद,बालकेश प्रजापति,राजमन प्रसाद, नेजाबुलल्लाह, इरशाद खान, केएनलाल श्रीवास्तव, असफाक खान, कलाधर मिश्र सुनील कुमार, उमेश विश्वकर्मा , गणेश कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने मार्ग को तत्काल नव निर्माण कराने की मांग की है और मार्ग तत्काल निर्माण न होने पर विशाल धरना-प्रदर्शन देने की बात कही है।
इस सम्बन्ध डीएम ने बताया की मार्ग पास हो गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।