ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने चंद घंटों में तलाश लिया मासूम बच्चा

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत मसूरी पुलिस ने गुमशुदा हुए एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे को चंद घंटों में ही तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं परिजनों ने चाइल्ड केयर और मसूरी पुलिस का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है । जानकारी के अनुसार बता दें कि मधुबन बापूधाम निवासी मनोज कुमार का 6 वर्षीय मासूम बेटा वंश खेलते हुए घर से अचानक लापता हो गया । जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की गई पर बच्चा नहीं मिला। लिहाजा बच्चा खेलता हुआ मिसल गढ़ी एरिया में पहुंच गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर बच्चे को पुलिस के सुपुर्द किया । वहीं पुलिस बच्चे की परिजनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस द्वारा चाइल्ड केयर को भी सूचना दी गई । चाइल्ड केयर की टीम द्वारा भी परिजनों की तलाश में जुटी थी। इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि मसूरी पुलिस के पास उनका बच्चा है तो परिजन दौड़े-दौड़े मसूरी थाने पहुंचे और अपने बच्चे को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। एसएचओ योगेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 वर्षीय मासूम बच्चा वंश पुत्र मनोज कुमार निवासी मधुबन बापूधाम कॉलोनी मिसल गढ़ी में लावारिस घूम रहा था। तभी स्थानीय लोगों की सूचना पर बच्चे को थाने लाया गया और उसके परिजनों का पता पूछा गया तो बच्चा कुछ नहीं बता पा रहा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर फोटो डालकर परिजनों की तलाश की गई। लिहाजा कुछ ही समय में परिजन थाने पहुंचे और बच्चे को सुपुर्द पाकर उन्होंने चाइल्ड केयर के उदय भान और ज्ञानेश्वर के अलावा मसूरी पुलिस का भी धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक