अलग-अलग दो सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत एक घायल

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। मंगलवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक महिला समेत दो की मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बुलंदशहर नगर के मोहल्ला पड़ोसियान निवासी ईशान पुत्र मेहरबान उम्र लगभग 18 वर्ष स्कूटी से अपनी बहन से मिलने दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें ईशान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर ईशान के परिजनों में कोहराम मच गया और बिना किसी कार्रवाई के ही परिजन शव को अपने साथ ले गए। ईशान दस बहनों का अकेला भाई बताया जा रहा है। उधर दूसरे सड़क हादसे में ककोड़ रोड स्थित चामड़ माता मंदिर के पास पास बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी जायदा उम्र लगभग 40 वर्ष की मौत हो गई।जबकि पति तस्लीम गंभीर रूप से घायल हो गए। जो कि जेवर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...