ईद मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे को गले लगाकर दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय

भास्कर समाचार सेवा
मिलक। नगर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के बाद ईद मिलन समारोह का आगाज़ किया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। मंगलवार को ईद उल फितर के मौके पर नगर की ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए। ईद की नमाज अदा करने के बाद ईदगाह के बाहर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सम्भ्रांत लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दिया। इस मौके पर सलीम मलिक,सभासद इकरार हुसैन, हाज़ी सईदुल रहमान, फ़िरासत हुसैन,मो असलम,ज़ीशान रज़ा खान, शाक़िर कुरेशी, मुस्तक़ीम, नरेन्द्र गंगवार, सुरेन्द्र शर्मा,कौशल सक्सेना,अमित गंगवार, मो. युनूस, हाज़ी अशरफ़,सलीम आदि थे।

खबरें और भी हैं...