
हर्रैया/बस्ती। आदर्शग्राम सहरायें स्थिति एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी में भगवान परशुराम की जयन्ती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर लोगों ने भगवान परशुराम का विधि विधान से पूजन अर्चन किया ।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबि करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि जब जब धरती पर पाप व अत्याचार बढता है तब तब पृथ्वी पर पापाचारियों का अंत कर धर्म की स्थापना हेतु भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। उन्होंने कहाकी लोग आज परमात्मा को भी जाति व धर्म में विभक्त करने में लगे हैं जबकि सृष्टिकर्ता परमात्मा किसी एक का नहीं अपितु समस्त जीवों का स्वामी है।उन्होंने कहाकी भगवान राम व परशुराम ने ब्राह्मण या क्षत्रिय का नहीं अपितु पापचारियों व अत्याचारियों का दमन किया है।
उन्होंने कहाकि हमें जाति धर्म से परे मानवता के उत्थान का संकल्प लेना होगा इस मौके पर संदीप पाण्डेय,आयुष पाण्डेय,पियुष पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, हनुमान पाण्डेय,पवन शुक्ल, विकास शुक्ल, सुनील पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, अतुलधर द्विवेदी,गिरीशचंद्र द्विवेदी सहित दर्जनों परशुराम लोग मौजूद रहे।










