
हर्रैया/बस्ती। ईद उल फितर का त्योहार पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस दौरान जहां रोजेदारों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद देश मे अमन और तरक्की की दुआ मांगी।वहीं एक दूसरे को गले मिलकर के ईद की बधाई दिया।
चांद के दीदार के साथ ईद की खुशियों का त्योहार शुरू हो गया था । शाम से ही लोग खरीदारी करने मे जुट गए थे तो सुबह होते ही क्षेत्र के हरैया ,पुरैना खास, बरहपुर, महूघाट,अमारी बाजार, तिरूखा, रिधौरा, मनिकरपुर, अमोढ़ा सहित तहसील क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में तथा ईदगाह में रोजेदारों का जमावड़ा शुरू हो गया था लोगों ने सामूहिक नमाज अदा करने के बाद मुल्क में अमन और तरक्की के दुआ मांगने के साथ गले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ तो देरशाम तक चलता रहा । एक दूसरे से गले मिलकर के ईद की खुशियों को साझा किया सभासद फैयाज अहमद ने बताया की यह त्योहार लोगों गिले शिकवे दूर कर साथ मिलकर रहने का संदेश देता है ।
और शिवई की मिठास रिश्तो में आई खटास को दूर करने के लिए लोगों को खिलाया जाता है। पूरे नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहा। थानाध्यक्ष हरैया ,कप्तानगंज, छावनी ,पैकोलिया और परशुरामपुर ,गौर सहित कप्तानगंज के सभी थानेदार अपने अपने इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद रहे ।फिलहाल पूरे क्षेत्र में खुशनुमा माहौल में ईद का त्यौहार मनाया गया। विक्रमजोतप्रतिनिधि के मुताबिक नूरी जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी यूसुफ रजा ने विक्रमजोत में स्थित ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा करवाई और ईदगाह पर मेला लगा।अपने मुल्क के अमन चयन व लोगों की तरक्की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दिया।










