
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। भगवान परशुराम के जन्मदिन के अवसर पर पाइपलाइन मार्ग स्थित मदन मोहन मालवीय स्कूल में हवन का आयोजन किया गया। तथा हवन में आहुति दी। जिसमें काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग और नौजवान साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि कामना की सभी पर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद बना रहे और हर संकटों से भगवान परशुराम जी अपने आशीर्वाद से बचाए रखे। इस मौके पर विजय गौड़ बोबी पंडित अरूण शर्मा विधा सागर शर्मा व मनोज शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।