नूर महल में नजर आईं ईद की खुशियां

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। नूर महल में भी ईद की खुशियां दिखाई दीं। यहां नमाज के बाद से लोगों का आना शुरू हो गया था। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और नवाबजाद हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को ईद की मुबारकबाद देने काफी संख्या में लोग नूर महल पहुंचे। यहां लोगों को परंपरागत पकवान खिलाए गए। किंवामी सिंवइयों के साथ लोगों का इस्तकबाल किया गया। अमेरिका से आईं प्रोफेसर मौरा मितचेल ने भी शाही परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाईं। इस मौके पर नवेद मियां ने कहा की ईद पर सभी धर्मों और सभी दलों के लोग गले मिलकर दिल से मुबारकबाद देने आते हैं। ईद भाईचारे और सौहार्द का पैगाम लेकर आती है। उन्होंने लोगों से भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की।

खबरें और भी हैं...