
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। आज ईद की नमाज़ होने के बाद शहर में निकली शोभायात्रा में देखने को मिली एक अनूठी तस्वीर!
परशुराम शोभायात्रा पर नौरंगाबाद शाही मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं शोभायात्रा में चल रहे लोगों को फूल माला पहनाकर कोल्ड ड्रिंक एवं पानी की बोतलें देकर किया स्वागत! वही गले मिलकर शोभायात्रा में चल रहे लोगों को गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद! पूर्व नगरपालिका चेयरमैन फुरकान अहमद ने मोहल्ले के मुस्लिम युवाओं के साथ एक अनूठी मिसाल कायम की शोभायात्रा में चल रहे ब्राह्मण समाज के लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बड़े पैमाने पर भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवान शोभायात्रा के साथ चल रहे थे लेकिन जब यह सुखद तस्वीर सामने आई तब प्रशासन ने राहत की सांस ली एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के इस कदम को जमकर सराहा वही शोभायात्रा में चल रहे लोगों ने भी इस स्वागत सत्कार की तारीफ की।













