
चंडीगढ़: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 45 डिग्री तक चला गया है. लू चलने और बिजली का कट लगने की वजह से लोगों को परेशानी और बढ़ गई है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी स्कूल के टाइम में बदलाव किया है. ताजा जारी आदेशों के मुताबिक 4 मई से हरियाणा में स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश की तापमान की करें तो रविवार को सबसे ज्यादा तापमान गुरुग्राम में रहा. रविवार को गुरूग्राम में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा तापमान हिसार में दर्ज किया गया. रविवार को हिसार में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसके अलावा सिरसा में रविवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सिरसा के अलावा राजधानी चंडीगढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक दो मई से पांच मई के बीच हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में हल्की धूल भरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा हल्की बूंदाबादी के भी आसार है.














