राष्ट्र स्वाभिमान संघ ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर किया भंडारे का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। राष्ट्र स्वाभिमान संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन पंडित प्रफुल्ल सारस्वत व राष्ट्र स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भारत जी भाई ने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री परशुराम को पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष काशी पंडित ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को सभी लोगो को धूमधाम से मनाना चाहिए जिस तरह से हम रामनवमी और श्री कृष्ण जन्माष्टमी बनाते हैं उसी तरह से हमें भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव भी मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु जी के छठे अवतार, शस्त्र और शास्त्र की समन्वित शक्ति के प्रतीक भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया है। काशी पंडित ने बताया कि मंगलवार अक्षय तृतीया सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ इसी तिथि को हुआ था। इसी दिन माँ गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थी। भगवान विष्णु जी के नर नारायण हयग्रीव और परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। माँ अन्नपूर्णा का जन्म दिन भी इसी तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रानुसार आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के दिन दान धर्म कर्म पूजा पाठ करने से घर मे सुख शांति और लक्ष्मी जी का वास होता है। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, मुकुल पंडित, अनुज चौधरी, अजय त्यागी, विवेक पंडित, यतीश चौधरी, हेमंत त्यागी, सोनू, हर्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक