जौनपुर : बारात में शामिल होने जा रहे युवक की चाकू गोदकर हत्या

पिता की तहरीर पर छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर घमहापुर गांव में अपने साथियों के साथ बारात में शामिल होने जा रहा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई ।पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना दादरा गांव निवासी जिया लाल यादव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका लड़का कमलेश यादव उर्फ बच्ची 24 वर्ष अपने दोस्त गोविंद दुबे निवासी कोट गांव व शिव नारायण दुबे निवासी बोरिया थाना रामपुर के साथ बाइक से 2/3 मई की रात को मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर घमहापुर गांव में राजकुमार यादव के लड़के लव की बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था । जनवासा से से 300 मीटर पहले रामपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी विशाल ,विवेक ,पंकज ,अनिल उर्फ हग्गन व सुजीत कुमार निवासी राजापुर व मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सीरिया गांव निवासी निशांत यादव पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दिए। तहरीर में बताया कि उपरोक्त लोगों द्वारा गोविंद दुबे व शिव नारायण दुबे को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। 

स्वजनों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई उक्त लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं।

खबरें और भी हैं...