LIC अपने पॉलिसीहोल्डरों को भेज रहा IPO खुलने का मैसेज, जानिए कब-तक कर सकते निवेश

नई दिल्ली। देश में आजकर हर जनता अपनी सुविधा के लिये धन की बचत करना जानती है। जिससे उसके आने वाले फ्यूचर में किसी भी तरह की कोई दिक्कतों को सामना न करना पड़े। यहीं कारण हैं कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ (LIC IPO) आज से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है, ताकि कई निवशक अपनी रकम को सेव और सुरक्षित रख सके, और जरूरत पड़ने पर उसका उपभोग कर सके। इसको लेकर निवेशकों और शेयरहोल्डर्स में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. एलआईसी के पॉलिसीहोल्डरों को मैसेज भेजकर कंपनी ने आईपीओ खुलने की जानकारी दी है. आम निवेशक 9 मई तक एलआईसी के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. आईपीओ में निवेश करने के लिए कई लोगों ने अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लिया है. हालांकि अभी भी आम लोगों में आईपीओ को लेकर जानकारी कम है. ऐसे में यहां एलआईसी आईपीओ से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूद हैं।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है. आईपीओ के जरिए सरकार एलआईसी में लगी अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. आईपीओ के जरिए सरकार को 21000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. इसके बाद आईपीओ खरीदने वाले सभी आम निवेशकों की एलआईसी में हिस्सेदारी हो जाएगी।

आम निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे

आम निवेशक एलआईसी में 9 मई तक पैसा लगा सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 902-949 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा है. एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है. रिटेल निवेशक एलआईसी के आईपीओ के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगा सकेंगे. एक लॉट में 15 शेयर होंगे. इसका मतलब यह है कि एलआईसी आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए 949*15 मतलब कि 14235 रुपए लगाने होंगे. पहले जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार एक आम निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे।

LIC अपने पॉलिसिहोल्डरों को दे रहा इतनी छूट

एलआईसी अपने पॉलिसिहोल्डरों को आईपीओ में विशेष छूट दे रहा है. पॉलिसिहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपए और रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. विशेषज्ञों की नजर में एलआईसी आईपीओ में निवेश करना फायदे का सौदा है. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर व फंड मैनेजर मनीष सोंथलिया ने आईपीओ को निवेश करने के लिए बेहतर ऑप्शन बताया है।

खबरें और भी हैं...