यूपी की बड़ी खबर : आरपीएफ मैलानी में तैनात सिपाही बैरक से लापता, लोकेशन ट्रेस कर जांच में जुटी पुलिस

गोला गोकर्णनाथ। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मैलानी में कार्यरत कॉन्स्टेबल वीर बहादुर सोमवार तड़के से बैरक से लापता हैं। वीर बहादुर बलिया जनपद के रहने वाले हैं। आरपीएफ की ओर से उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

आरपीएफ ने तहरीर में कहा कि पोस्ट पर कार्यरत कॉन्स्टेबल वीर बहादुर की ड्यूटी दो मई को सुबह 8 से लगाई गई थी। वह तड़के पांच बजे बैरक में उपस्थित नहीं मिले और न ही आठ बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंचे। कॉन्स्टेबल नरेंद्र ने बताया कि वह भोर में पांच बजे सोकर उठे तो वीर बहादुर अपने बिस्तर पर नहीं थे। आसपास रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, मैलानी बाजार और संभावित स्थानों पर खोजबीन कराई गई, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। वीर बहादुर के दोनों मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हैं।

30 वर्षीय वीर बहादुर मूल रूप से ग्राम करनई नई बस्ती, पोस्ट करनई, थाना सुखपुरा जिला बलिया के निवासी हैं। रेलवे स्टेशन मैलानी में उसकी ज्वाइनिंग पिछले वर्ष नवंबर में हुई थी। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि वीर बहादुर पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रहा करता था। प्रभारी निरीक्षक राम लखन ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच एसआई कौशल किशोर को सौंपने के साथ ही आईटी सेल में सूचना दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...