सोनौली/महाराजगंज l नेपाल सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। कोरोना संक्रमण दर बढ़ने का हवाला देते हुए सभी से स्वास्थ्य सतर्कता अपनाने की अपील की गई है।
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता समीर कुमार अधिकारी ने कहा कि नेपाल में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। क्योंकि भारत में हाल ही में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों और डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना संक्रमण की दर कम करने की तैयारी शुरू करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना संक्रमण में गिरावट के साथ आम जनता ने स्वास्थ्य मानकों का पालन करना बंद कर दिया है। लेकिन अब स्वास्थ्य मानकों का फिर से पालन करना आवश्यक है। विदेश से आने वाले नागरिकों से सात दिनों के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही सभी को मास्क अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में टीका न लगवाने वालों से कोराना का टीका लगवाने को कहा गया है।
भारत-नेपाल के स्थल मार्ग से आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हैं। भारत से नेपाल आने वालों की पूरी जांच कराई जा रही है l