
गर्मियों के मौसम में बिजली बिल ज्यादा आना शुरू हो जाता है, क्योंकि हर घरों में AC, कूलर और पंखे चलने लगते हैं, हालांकि ये लग्जरी उपकरण गर्मी से तो राहत दिलाते हैं लेकिन इन सब के बीच एक टेंशन ज्यादातर लोगों को रहती है कि Electricity Bill कितना आएगा? क्योंकि इन उपकरणों के ज्यादा यूज होने से आपकी जेब पर बोझ भी उतना ही पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या का निदान लाए हैं। हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप को Electricity Bill कंट्रोल करने में आसानी होगी।
AC का तापमान करें इतने पर रखे
ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप घर में AC चलाएं और Electricity Bill आए ही नहीं। लेकिन आप बिल को कुछ कम जरूर कर सकते हैं। इसलिए जब भी एसी को चलाएं तो AC के तापमान को 22 से 24 डिग्री के बीच सेट करें और हर 10 से 15 दिन में Air Filter (एयर फिल्टर) को अच्छी तरह धोकर साफ करते रहे। फिल्टर में धूल जमने से पूरी ठंडक नहीं मिलती और AC ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है, जिससे ज्यादा बिजली खपत होती है।
अब पंखों में यूज करे Electric Regulator
गर्मीयों में हम बिना पंखे के बिल्कुल नहीं रह सकते। यहीं कारण है कि गर्मियों में सबसे ज्यादा पंखे ही चलते हैं। इसके कारण भी Electricity Bill ज्यादा आता है। इसलिए समय-समय पर पंखों की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। इसके अलावा पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर कंडेंसर और बाल बेयरिंग खराब हो रहा है तो इसको तुरंत बदलवा लें। सबसे उचित बात की समय-समय पर इसकी सफाई भी करते रहें।
कूलर चलने पर इस तरह बचाए बिजली
भारत में अधिकतर घरों में कूलर का ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में समय-समय पर कूलर के पंखे और पंप की ऑयलिंग-ग्रीसिंग कराना भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि कूलर ज्यादा चलने पर पंप ज्यादा बिजली खीचता है। इसलिए समय-समय पर ऑलिंग करते रहें साथ ही कूलर के पंखे के कंडेंसर और रेगुलेटर की जांच भी करते रहे। वहीं कूलर में लगे Electronic Regulator से भी बिजली कम खर्च होता है।















