भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसके के लिए विकास खण्ड पड़रौना के ग्रामसभा नाहर छपरा के चमकी टोला प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चौपाल का आयोजन सांसद की अध्यक्षता व विधायक पड़रौना, ब्लॉक प्रमुख पड़रौना, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित की गई।
सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत रू. 57 लाख का वजट हुआ है स्वीकृत- विजय दुबे
सांसद विजय कुमार दुबे ने इस अवसर पर कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं की क्रियान्वयन के सम्बंध में ये चौपाल का आयोजन किया गया है ताकि धरातल पर हुए कार्य का सत्यापन/ सर्वे किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि गरीब/दलित तथा समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों तंक सरकार की योजनाये पहुंची की नही, इसी उद्देश्य के तहत आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस धरती पर रहने वाले मुसहर, गरीब जो अपने हक का इंतजार कर रहे हैं उनका हक देने के कार्य मुख्यमंत्री कर रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं अंतर्गत निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने का निर्देश दिये।
अधिकारी लोगों को पहुंचाये योजनाओं का लाभ, अन्यथा तय होगी जवाबदेही- मनीष जायसवाल
ग्रामीणों की प्रमुख शिकायत ग्रामसभा का चकबन्दी का कार्य जो अभी तंक पूर्ण नही हुआ जिससे इंतखाब/खतौनी का नकल नही मिलने से विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित होने की शिकायत की गई, जिसे सांसद द्वारा गम्भीरता से लिया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण सामूहिक रूप से शिकायती पत्र उपलब्ध कराते हैं तो इस मुद्दे को शासन तंक पहुंचाए जाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम दौरान सांसद ने जन चौपाल पोषण भत्ता अभियान अंतर्गत पौष्टिक आहार, टीबी लाभार्थी नाहर छपरा निवासी राजकिशोर, केश्वर प्रसाद व विजय चौहान को वितरण किया गया।विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं को पात्र जनों तंक पहुंचे इसके लिए चौपाल को वेहतर माध्यम बताया।
उन्होंने ये भी कहा कि इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल समाप्ति पश्चात अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर लें, उन्होंने राशन कार्डों के सर्वे के सम्बन्ध में एक-एक कार्डों का सत्यापन किये जाने का निर्देश दिए।
योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु अधिकारी गम्भीरता से लें- एस. राजलिंगम
जिलाधिकारी ने गरीबों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु अधिकारी गणों से गम्भीरता से लिये जाने का निर्देश दिया गया।कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक राज भगत सिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में खण्ड विकास अधिकारी पड़रौना द्वारा उक्त ग्रामसभा की पृष्ठ भूमि से अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि ग्रामसभा नाहर छपरा में मुसहर समुदाय के 254 परिवारों में 1167 व्यक्ति हैं जिसमे 202 को मुख्यमंत्री आवास से आच्छादित किया गया है,। ग्रामसभा की कुल आबादी 6058, 28 मजरे हैं, 45 को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं, 237 को निराश्रित वृद्धा पेंशन योजना, 277 को कन्या शुमंगला योजना, 12 इंडिया मार्का हैंड पम्प, 862 शौचालय, समूहों की संख्या 24 है जिसमे 4 मुसहर समुदाय के व्यक्ति जुड़े हैं, अभी तक 700 आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं।
तथा विभिन्न योजनाओं अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की भी जानकारी दी गई। चौपाल कार्यक्रम अंतर्गत एक -एक योजनाओं के सम्बंध में ग्रामवासियों द्वारा से पूछ-ताछ की गई तथा उनकी शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी द्बारा नोट कराकर निराकरण हेतु 15 दिवस का समय दिया गया। इस अवसर पर सीडीओ अनुज मलिक, उपजिलाधिकारी पड़रौना महात्मा सिंह, पीडी राजनाथ भगत, सीएमओ डा. सुरेश पटारिया सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पड़रौना आशुतोष सिंह बहुगुणा, चमन यादव, फुलबदन कुशवाहा, मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।