बहराइच : आईपीएल चीनी मिल के प्रबंधतंत्र की लापरवाही से खोलते टैंक में गिरा मजदूर की मौत

मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पी एम के लिए भेजा
मिल कर्मचारियों मे दिखा रोष
क़ुतुब अंसारी/अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) मिल प्रबंधन की लापरवाही से आईपीएल शुगर मिल इकाई जरवलरोड में शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे खौलते सल्फाइटर टैंक में गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना पर सभी मजदूर साथी इकट्ठा हो गए, और शुगर मिल का संचालन बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी,जिस पर उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है,और सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। इंडियन पोटाश लिमिटेड शुगर मिल इकाई जरवलरोड में  बलरामपुर जिले के ग्राम छतौनी निवासी श्याम श्रीवास्तव (35) पुत्र बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव शुगर मिल इकाई जरवलरोड में सल्फाइटर मेट के पद पर कार्यरत थे।
शनिवार को दोपहर करीब 12:00 बजे टैंक में सीरा चेक करने के लिए सल्फाइटर टैंक का वाल खोल रहे थे, तभी अचानक 110 डिग्री तापमान के खौलते टैंक में गिर गए,जिससे झुलसकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर चीनी मिल के कर्मचारियों ने मिल का पेराई कार्य ठप कर दिया,और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ,उप निरीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी, उप निरीक्षक सुनील तिवारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और टैंक से मजदूर की लाश बाहर निकलवाकर सूचना उच्चाधिकारियों को दी ।
सूचना पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद ने  पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की लाश कब्जे में ले ली गई है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुगर मिल मजदूर यूनियन के मंत्री भोला सिंह ने बताया कि मृतक नौ  साल से शुगर मिल इकाई जरवलरोड में काम कर रहा था।संगठन परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उचित मुआवज देने की मांग की है। इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों से बात चल रही है, उचित मुआवजे का प्रबंध किया जाएगा।
क्या कहते हैं उपजिलाधिकारी कैसरगंज
जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है, मजदूरों के हित के साथ समझौता नही किया जाएगा,मृतक को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
शुगर मिल के जीएम समेत दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज*
आईपीएल शुगर मिल हादसे में मृतक के भाई राम श्रीवास्तव  निवासी ग्राम छितौनी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर की तहरीर पर आईपीएल शुगर मिल जरवलरोड के इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह और चीफ केमिस्ट अरविन्द कुमार देशवाल के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।