
भास्कर समाचार सेवा
महेवा,इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ग्राम आनेपुर स्थित हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं को सदर विधायक इटावा सरिता भदौरिया ने शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश योगी जी के व देश मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार हर क्षेत्र में अग्रसर है उससे हम शीघ्र ही विश्व गुरु बन जायेंगे।आज जो स्मार्ट फोन दिए जा रहें हैं हम सभी इसका सदुपयोग करें दुरुपयोग नही। वहीँ बच्चों को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे ,चेयरमैन इकदिल सौरभ दीक्षित ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्जू चौधरी ,वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम चौधरी ने भी सम्बोधित किया ।
वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य महेवा कॉलेज डॉ रामप्रकाश ओझा ने की व संचालन युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष राजू दुबे तथा विद्यालय के शिक्षक ओमजी तिवारी ने सयुंक्त रूप से किया । वहीँ कार्यक्रम में बी एस सी अंतिम वर्ष के करीब डेढ़ सैकड़ा छात्र -छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये कॉलेज की छात्रा ज्योति शाक्य ने स्वागत गीत पेश किया । वहीँ प्रशासन की ओर से मौजूद खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी व सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने विधायक श्रीमती भदौरिया का बुके देकर स्वागत किया । वहीँ कॉलेज के संस्थापक हरिश्चंद्र तिवारी ,प्रबन्धक आलोक तिवारी , अरुणेश तिवारी ,संदीप शर्मा आदि ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।














